भागलपुर में जन्माष्टमी को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजीव ठाकुर
भागलपुर कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस लाइन से शहर के विभिन्न थाना पुलिस और सीआईटी, सहित दंगा नियंत्रण के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जो शहर के सभी इलाकों में घूम कर कृष्ण जन्माष्टमी में निकलने वाले शोभा यात्रा और चेहल्लुम के दौरान निकलने वाली जुलूस को मद्दे नजर रखते हुए आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई। वहीं जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वहीं सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से भी जुलूस पर निगरानी रखी जाएगी। जिससे कहीं से भी कोई गड़बड़ी उत्पन्न ना हो सके। वही सिटी डीएसपी ने बताया कि कहीं से भी किसी गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और ऐसे लोगों की सूचना आम लोग भी पुलिस को दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
