शिवहर जिले में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर बच्चों को राधे कृष्ण बना निकाली गई झांकी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर से गजेन्द्र कुमार सिंह
शिवहर ——जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । सनातन धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का बहुत बड़ा महत्व है । इस जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर जिले में भक्ति का माहौल है।
शहर के राम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्था प्रमुख के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण राधा रूप सजा झांकी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा शहर के कुछ हिस्सों में झांकियां निकाली गई।
राम जानकी मठ मंदिर के सचिव अधिवक्ता रानी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के अध्यक्ष के द्वारा छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पार्चन किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक रूप देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चे राधे- कृष्ण की भूमिका में नजर आए तथा भाई बहनों के द्वारा भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागियों को मंहथ सचिव व्यवस्था प्रमुख के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में आचार्य, बंधु- भगिनी, अभिभावक,बच्चे शामिल रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
