बागमती बांध पर पैदल चलना खतरे से खाली नहीं ,कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर से गजेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
शिवहर ——जिले में यह कोई नहीं यह बागमती बांध का सड़क है। जिस पर बाबा भुवनेश्वर नाथ पर जल चढ़ाने लगभग हजारों श्रद्धालु आते हैं उनको कठिनाई को कोई नहीं समझ पाता। जिस बागमती परियोजना पर सरकार को प्रति वर्ष लगभग करोड रुपए खर्च होता है। इमरजेंसी के लिए बोरा भरकर मिट्टी पछियारी बांध पर रखा गया हुआ है। लेकिन बरसात में रन कटर नहीं होने के कारण बागमती बांध पूरा क्षत्तीगरस्त है बीच में कहीं-कहीं गड्ढा भी है। बागमती बंद क्षतिग्रस्त होने के बरसात में रेड मटर नहीं होने से वहां जो आता है उसमें गड्ढा में पानी रहने के कारण और भी गड्ढा हो जाता है । जिससे पैदल चलना भी मुश्किल है क्योंकि यह यह सड़क भी है जो मुजफ्फरपुर जिला को भी जोड़ता है। पर कहीं गड्ढा है कहीं ईट का सोलींग ऊखड़ा हुआ है जिसमें कभी-कभी बड़ी घटना घट जाता है। आदमी गिरकर चोटील होकर घायल हो जाते हैं। लेकिन बागमती विभाग बरसात में इस पर थोड़ा भी ध्यान नहीं है जबकि बागमती विभाग का प्रतिदिन इस बांध पर गाड़ी आती है और जाती है पर उनको दिखाई नहीं देता । मैं जिला पदाधिकारी से अनुरोध कर रहा हूं बागमती बांध पर की सड़क की स्थिति जर्जर है उसे पर ध्यान देने का कृपा प्रदान करें ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
