भागलपुर।जिला प्रशासन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कई शिक्षकों को किया सम्मानित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजीव ठाकुर
भागलपुर में जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में नवनिर्मित नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय में अच्छे कार्य और अच्छे आचरण को देखते हुए जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर दया निधान पांडे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार डीडीसी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम के शुरुआत की गई। उसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिससे दर्शकों का मन बच्चों ने मोह लिया वहीं किलकारी के बच्चों की प्रस्तुति भी काफी उम्दा थी, वही सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि हमें देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा का अलग जागना होगा और इसके लिए शिक्षक ही मूल मंत्र हैं, इसलिए गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और उनसे ली हुई शिक्षा हमें लोगों तक बंटनी चाहिए जिससे हम अपने शहर ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन कर सकें…

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
