नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नवादा कृषि मंत्री ने किया सिरदला एवं मेसकौर प्रखण्ड का किया औचक निरीक्षण – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

नवादा कृषि मंत्री ने किया सिरदला एवं मेसकौर प्रखण्ड का किया औचक निरीक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत द्वारा आज नवादा जिला के सिरदला प्रखंड एवं मेसकौर प्रखण्ड का औचक निरीक्षण किया गया। इन प्रखण्डों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने खरीफ फसलों की स्थिति, बीज वितरण, आकस्मिक फसलों का बीज वितरण सहित उर्वरकों की स्थिति की समीक्षा किया। सिरदला प्रखंड में कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयकों, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं किसान सलाहकार सभी अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह, मेसकौर प्रखंड के निरीक्षण में भी यही स्थिति पाई गई। माननीय मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी को इन दोनों प्रखण्डों में सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने एवं उन पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि किसान, सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इस खरीफ मौसम में अल्पवृष्टि के कारण किसानों के जो खेत खाली रह गए हैं, उनके लिए सरकार द्वारा आकस्मिक फसलों जैसे मक्का, मटर, सरसो आदि के बीज किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।  मंत्री ने कहा कि किसानों को आसानी से बीज मिले तथा सही किसानों तक बीज पहुँचे यह सुनिश्चित करने के लिए मैं स्वयं विभिन्न जिलों के प्रखंडों में जाकर बीज वितरण कार्य की समीक्षा कर रहा हूँ। बीज वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जो भी अधिकारी, कर्मचारी किसानों को परेशान करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
अधिकारियों को निदेश दिया कि कैंप लगाकर किसानों को बीज वितरण कराया जाये तथा कैंप लगाने की सूचना संबंधित कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से किसानों को समय पर दी जाये, ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने उर्वरकों के निर्धारित मूल्य पर एवं आसानी से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जहाँ से भी किसानों द्वारा कालाबाजारी या अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्री की शिकायत प्राप्त हो, वहाँ जाँच कर अविलंब संबंधित विक्रेता पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाये।
श्री कुमार ने कहा कि सरकार किसानों को हर हाल में सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। किसी भी परिस्थिति में किसानों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now