राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर थानाध्यक्षों के साथ न्यायाधीश ने की बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेन्द्र कुमार सिंह
शिवहर- — जिले के व्यवहार न्यायालय में 9 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा जिसके लेकर जिला व सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मशील श्रीवास्तव के निर्देश के आलोक में न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक प्राधिकार निशित दयाल ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ एक बैठक की है।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक शशि शंकर सहित जिले के विभिन्न थानो के थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ता मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशित दयाल ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को होने वाले 9 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर थाना में आए सभी लोगों को जागरूक करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजी जा रही है। व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता चलाने का निर्देश भी दिया गया ।वहीं लोक अदालत में आपसी सुलह के आधार पर अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
