7 लाख 86 हजार 602 रुपए की लागत से बनने वाले कचरा प्रबंधन इकाई का हुआ शिलान्यास।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
7 लाख 86 हजार 602 रुपए की लागत से बनने वाले कचरा प्रबंधन इकाई का हुआ शिलान्यास।
समस्तीपुर खानपुर,प्रखंडक्षेत्र के खैरी पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित सिरोपट्टी सिरहा में आज मनरेगा योजना से बनने वाली कचरा प्रबंधन इकाई का विधिवत भूमि पूजन सह शिलान्यास प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,पूर्व उप प्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह,मुखिया मोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संबादाताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति ने कहा कि गांव को साफ एवं स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कचरा प्रबंधन ईकाई का 7 86 602 रुपए की लागत से भवन निर्माण होना है।इसके निर्माण हो जाने से सूखे एवं गीले कचरा को अलग अलग करके प्रसंस्करण किया जायेगा।स्वच्छता कर्मी घर घर से कचरा उठाव करेंगे और उसका प्रसंकरण यहां पर होगा।
मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सिवेंद्र शर्मा, डॉक्टर लाल बाबू,सुरेंद्र प्रसाद सिंह,नीरज कुमार सिंह,संजय कुमार,मनोज कुमार,चंदन कुमार,रामाशीष महतो,रामबालक राम,अरुण राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
