सावन माह की आखरी सोमवारी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर/दलसिंहसराय।
सावन माह की आखिरी सोमवारी को लेकर आज बुधवार को थाना परिसर में एसडीओ प्रियंका कुमारी एवं डीएसपी दिनेश कुमार पांडे के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त बैठक बोलबम सेवा समिति के सदस्य एवं सभी राजनीतिक दल एवं पंचायत जनप्रतिनिधी उपस्थित हुए।
मौके पर डीएसपी श्री पांडे ने सरकार के दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में ही इस बार शान्ति व सदभाव के साथ कांवरियों के सेवा करने की अपील लोगों से की। साथ ही रूट निर्धारण कर समय सीमा को लेकर विस्तार से बतलाया। साथ ही लोगों को अफवाह से बचने एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही।साथ ही इस तरह की सूचना अविलंब प्रशासन को देने की अपील किया।
एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले को किसी सूरत में बख्से नहीं जाएंगे।उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सीओ राजीव कुमार, नगर परिषद पदाधिकारी, थानाध्यक्ष अनिल कुमार,अपर थानाध्यक्ष शंभु कुमार, राजन कुमार, मंजुला मिश्रा, सुरेश दुबे सहित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, मौजूद थे।
वंही बोलबम सेवा समिति के संजय कुमार, नुनु चौधरी,मनीष कुमार,अनिल सिंह पीपी,सुनील कुमार बमबम सहित सभी बोलबम समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
