नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ब्लात्कार कान्ड के खिलाफ सामाजिक न्याय के लिए होगा प्रतिरोध सभा-महावीर पोद्दार – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

ब्लात्कार कान्ड के खिलाफ सामाजिक न्याय के लिए होगा प्रतिरोध सभा-महावीर पोद्दार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

उजियारपुर प्रखंड भाकपा माले की टीम ने मुरियारो पन्चायत के  ब्लात्कार कान्ड की घटना स्थल पर पहुंच कर पिङिता एवं उनके परिजन सहित ग्रामीणों से गहन जांच पड़ताल किया। जांच के क्रम में लोगों ने बताया कि 18.08.2023 को रात्रि में करीब साढे ग्यारह बजे 3-4 की सन्ख्या में परोश के ही युवक नशे में हथियारों से लैस होकर पिरित के घर में उस समय प्रवेश कर गया जब वह अपने झोपड़ीनुमा घर में सो रही थी। सभी अपराधिक प्रवृत्ति के युवक महिला को घर खींच कर बगल के जनेर के खेत में ले जाकर ब्लात्कार किया। बगल के कमरे में सोई पतोहू को गाली ग्लौज किया। बन्द दरवाजे को भी इट पत्थरों से तोड़ने का प्रयास किया। सभी युवक के हाथों में अग्नेयास्त्र लहरा रहा था।महिला के बिछावन के नीचे और तकिया में रखे करीब दो लाख रुपये नगद, नाक, कान का जेबर भी लूट लिया गया है। वहसी दरिन्दों ने कान्ड का अन्जाम देने के क्रम कई जगह न सिर्फ चाकू से गोद दिया बल्कि दाँत से भी काटा।
भाकपा माले जाँच टीम का नेतृत्व कर रहे जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि वहसी दरिन्दों ने मानवता को ही शर्मसार नहीं किया बल्कि कानून और सभ्य समाज के सामने चुनौती खड़ी कर है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अनैतिक घटना का कङा प्रतिरोध किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस घटना के खिलाफ मुरियारो गाँव के वार्ड नं 15 में विशाल प्रतिरोध सभा होगी जिसे भाकपा माले विधायक सत्यमेव राम, जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, वन्दना सिंह, जीवछ पासवान, फूल बाबू सिंह, महावीर पोद्दार, शन्कर प्रसाद यादव, गन्गा प्रसाद पासवान सहित अन्य नेता सम्बोधित करेंगे।
भाकपा माले के जाँच टीम में महावीर पोद्दार, विपिन पासवान, समीम मन्सूरी, अमरजीत पासवान एवं दिलीप राय शामिल थे। मौके पर मीरा देवी, तेज प्रकाश पान्डेय, घनश्याम महतो, चन्दन कुमार, तारा देवी सन्तोष शर्मा, किरण देवी, पानो देवी,नथुनी पासवान, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now