समस्तीपुर किसान महासभा जिला मुख्यालय पर करेगी प्रदर्शन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर से राजेश कुमार की रिपोर्ट
अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कहा कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ 09 अगस्त 1942 अंग्रेजों भारत छोड़ो का आन्दोलन ऐतिहासिक बन गया ।उसी ऐतिहासिक दिन को सन्युक्त किसान मोर्चा ने देश के काॅरपोरेट भारत छोड़ो-खेती छोड़ो नारे के साथ अपनी मांगों की पूर्ति के लिए तमाम जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला समाहर्ता को मांग पत्र सौंपेंगे।
सन्युक्त किसान मोर्चा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे राष्ट्रीय संसाधनो जंगल, नदी, जल और जमीन पर काॅरपोरेट और बहुराष्ट्रीय कंपनियों का एकाधिकार कायम कर रही है। जिससे किसानों का एक बङा वर्ग बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सन्युक्त किसान मोर्चा से 09 दिसंबर 2021 को समझौता किया था जिसमें सभी फसलों और उसकी खरीद के लिए कानूनी रूप से गारन्टी , न्यूनतम समर्थन मूल्य ,ॠण मुक्ति, बिजली के निजीकरण विधेयक वापस लेना सहित अन्य मान्गो पर वार्ता हुई थी किन्तु केंद्र सरकार अपने वादों से मुकर गई। जो अलोकतान्त्रारिक चरित्र को ही रेखांकित करती है। हमारी मांगे है-सभी फसलों की खरीद पर सी 2+50% की दर से लाभकारी एम एस पी के लिए कानून लागू करने, किसानों के सभी प्रकार के ॠण को माफ करने, बिजली संशोधन विधेयक 2022 रद्द करने एवं 300 यूनिट फ्री बिजली देने, किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने, महत्व हीन डीजल अनुदान के बदले मुफ्त बिजली देने सहित अन्य मान्गो को लेकर समस्तीपुर जिला समाहर्ता के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
