मधुबनी ।कमला नदी में डूबने से एक कावरिया की हुई मौत ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मधुबनी । जयनगर कमला नदी में डूबने से एक युवक ही हुई मृत्यु ।मृतक के साथ आये दोस्तो के द्वारा मेला कमिटी को दी गई जानकारी ।मिलिजानकारी अनुसार आज दिन के 2 बजे के लगभग दरभंगा मौला गंज से दो लोग जयनगर आये ।और उनलोगों को जल भरकर कपलेश्वर महादेव मंदिर जाना था ।स्नान करने के दौरान वे नदी में गए तो नदी में ही रह गए ,काफी खोजबीन किया गया लेकिन दूसरे लड़का कही नजर नही आया। मेला कमिटी सदस्यों को बोला गया लेकिन मेला कमिटी के सदस्य विलम्ब से आये एवं प्रशासन को सूचित किया गया तब खोजबीन कर लड़को को निकाला गया और उन्हें जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए हुए पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुट गए ।
मृतक का पहचान अमित कुमार और घर मौलागंज दरभंगा है ।
वही कमला पुल मेला कमिटी के सदस्य ने उक्त मामलों की सही जानकारी देने के बजाए गलत जानकारी दिया ।वही जब श्रावणी मेला के उद्घाटन के समय अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर में अपने सम्बोधन में बोल गए थे SDRF की टीम एवं गोता खोर की तैनाती होगी ।वही कमला पुल पर लोगो ने बतलाया कि हादसा के समय कोई भी सुरक्षा का इंतजाम नही था और ना ही मेला कमिटी द्वारा बॉस बल्लो या रस्सी का ही घेरा लगाया गया था ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
