किसी भी धर्म और जाति के हो सब को एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाना है: – अमरजीत कौर ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिंदू ,मुसलमान, कश्मीर भाजपा के सिलेबस का हिस्सा है -कौर
समस्तीपुर में एटक बिहार के राज सम्मेलन के दूसरे दिन के प्रथम सत्र के लिए 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल अजय कुमार, उषा सहनी कुमार विंदेश्वर सिंह, चंद्रावती देवी, जानकी पासवान का चुनाव किया गया और सम्मेलन के संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसके बाद डी पी यादव के द्वारा शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया ।स्वागत भाषण स्वगत समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार समीर ने किया और विभिन्न विरादराना संगठनों एआईफूक्टो के महासचिव अरुण कुमार, सीटू , एक्टू के साथियों द्वारा सम्मेलन का अभिनंदन किया गया।
उद्घाटन एटक के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने किया उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कौर ने कहा कि एटक का सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब देश के अंदर में संप्रदायिक ताकते प्रतिदिन कहीं ना कहीं दंगा करवाने की कोशिश करता हो, चुनाव में वोट बटोरना इनका मकसद हो गया है और उसके लिए यह किसी भी हद तक जा सकते हैं, केंद्र सरकार अंग्रेजों की नीति पर काम कर रही है समाज को बांटो और राज करो अंग्रेजों का नीति था ये गाय और मुसलमान को अपना हथियार बनाया है, महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते, हिंदू ,मुसलमान, कश्मीर भाजपा के सिलेबस का हिस्सा है समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है देश का बुरा हाल है आज क्या हो रहा है आजादी की लड़ाई को भुलाने की कोशिश हो रही है जिनको आजादी की लड़ाई से कोई मतलब नहीं था वो लोग नया-नया इतिहास पैदा करना चाह रहे हैं हर चीज को बदलना चाह रहे हैं नई शिक्षा नीति में पाठ्यक्रमों से स्वतंत्रता आंदोलन के उन वीरांगनाओ और स्वतंत्रता सेनानियों को हटाया जा रहा जो देश के खातिर जान गवाई हो आजादी के बाद देश दो भागों में बट गया तब भी इस देश में हिंदू- मुस्लिम एकता रही लेकिन इधर से उधर करने का कार्य शुरू हो गया है। देश के प्रधानमंत्री झूठ बोलने में माहिर है खुद पता नहीं है यह गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने क्या बोला और देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने क्या किया यह जिस उम्र में स्टेशन पर चाय बेचने की बात करते हैं उस समय स्टेशन बना ही नहीं था भाजपा द्वारा 2024 चुनाव से पहले संस्कृति के नाम पर देश के अंदर सांप्रदायिक माहौल तैयार करने की कोशिश हो रही है जिसे सतर्क रहने की जरुरत है।कोई भी धर्म और जाति के हो सब को एकजुट कर देश को आगे बढ़ाना है।
सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा और आर एस एस देश के अंदर में नफरत फैलाने का काम करती है सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग विपक्ष के लिए करना और महिला पहलवान जो दुनिया के अंदर में भारत का नाम रोशन करती है उसे सड़क पर सरेआम घसीटा जाता है और उसके दोषी बृजभूषण को बचाने वाली यह सरकार है जिसे उखाड़ फेंकने के लिए आप तमाम मजदूर संगठन को व्यापक एकता बनाने की जरूरत है सम्मेलन के प्रतिनिधियो के बीच बिहार राज्य महासचिव गजनफ्फर नवाब द्वारा 3 साल का राजनितिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन का प्रस्तुति एवं बहस हुई ।मौके पर सीपीआई ज़िला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना सुधीर कुमार देव शंकर राम रामबिलाश शर्मा प्रेमकुमार, शंभू चौधरी अनिल प्रसाद,महेश्वर राम, संजय कुमार योगेंद्र प्र राय सुधीर कुमार,आदि ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
