राजद सुप्रीमो का 76वा जन्म-दिन बेहद हर्ष व उल्लास के साथ “सामाजिक न्याय और सदभावना दिवस “मनाया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर। कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 76वा जन्म-दिन बेहद हर्ष व उल्लास के साथ “सामाजिक न्याय और सदभावना दिवस ” के रूप में मनाया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, संचालन जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला राजद सचिव राकेश यादव ने की l मौके पर फल तथा मिठाई वितरित की गयी व केक काटा गया l समारोह को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने कहा कि लालू जी, गरीब -गुरबों , पिछड़े , दलित शोषित , वंचित के बुलंद आवाज के प्रतीक है तथा उनका सम्पूर्ण जीवन समाज के कल्याण , राष्ट्र के विकास तथा सामाजिक न्याय व कौमी एकता को समर्पित रहा है l कार्यक्रम को , पूर्व विधायक अशोक वर्मा , प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सहनी, वरीय उपाध्यक्ष चंद्रिका सिह, प्रदेश महासचिव सदानंद झा , प्रदेश महासचिव पी.पी.शर्मा , जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव ललन यादव , नगर परिषद के पूर्व सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , जिला पार्षद ममता देवी , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान , जिला महासचिव रामविनोद पासवान , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , पूर्व मुखिया प्रोफेसर भिखारी लाल सिह, जिला राजद सचिव राकेश यादव , जिला राजद नेता जगदीश राय, मन्नू पासवान , विश्वनाथ राम, राजेन्द्र राम, सुंदेश्वर राय, कार्यालय सचिव रोशन यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास, राजद नेता संजय नायक , मोo अबु सद्दाम , जयशंकर राय, जितेन्द्र कुमार राय, रवि आनंद , विजय कुमार वर्मा, मोo इलियास, परमानद राय, प्रमोद सहनी, विक्रम गिरी, रजनीश कुमार , कक्कू भास्कर आदि ने सम्बोधित किया l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
