समस्तीपुर चयनित अमीनो को दिया गया नियुक्ति पत्र

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग के अधीन बिहार कर्मचारी चयन आयोग से चयनित अमीनो को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग के द्वारा 81 अमीनो की अनुशंसा जिले को उपलब्ध कराई गई,इनमे से 72 के द्वारा अपने कागजातों का सत्यापन कराया गया और आज 69 अमीनो को नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्य क्रम का संचालन अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी नवनियुक्त अमीनो को उनके पद एवम इससे जुड़े कार्यों के बारे उन्हे मार्गदर्शन दिया गया। उन्हें जिले के गजेटियर पढ़ने की सलाह दी गई साथ ही बिहार सेवा संहिता एवम राजस्व विभाग के सर्कुलर तथा कंपीडियम के बारे में भी बताया गया। भूमि मापी के नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई,ताकि भू मापी में कोई त्रुटि नही रहे।सभी नव नियुक्त अमीनो से पारदर्शिता पूर्वक कार्य करने के तरीकों अपेक्षा की गई। जिलों में प्राप्त 81 अमीनो से भूमि मापी में आ रही परेशानी दूर होगी और भूमि विवाद के मामलों का समाधान भी जल्द होगा। इन नव नियुक्त अमीनो का प्रशिक्षण 9 जून से प्रारंभ होगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
