सीपीआई की राष्ट्रव्यापी जनसत्याग्रह जेल भरो आंदोलन 8 एवं 9 जून

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दलसिंहसराय। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद की बैठक कॉमरेड चन्दू राम की अध्यक्षता में भाकपा कार्यलय महावीर चौक दलसिंह सराय में कई गई। बैठक में कॉमरेड भोला राय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन रहकर उन्हें श्रधांजलि दी गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार जन विरोधी ,राष्ट विरोधी नीति अपना रही है। कुछ मुठी भर पूँजीपति के इशारे पर देश को चलाया जा रहा है।महंगाई, बेरोजगारी एवं अन्य सभी मांगो को लेकर राष्ट व्यापी जनसत्याग्रह -जेल भरो आंदोलन 8एवं 9 जून 2023 को जिला मुख्यालय पर होगी, जिसमें 9 जून 2023 को समस्तीपुर जिला मुख्यालय पर दलसिंह सराय अंचल से 500 की संख्या में लोग आंदोलन में भाग लेंगे। तथा गिरफ्तारी देंगे। 16 से 18 जून 2023 को दलसिंहसराय शहर में एटक बिहार राज्य का 23 वा राज्य सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दलसिंह सराय की धरती मिथला की धरती है।यहां 38 जिला से लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे।उनका आतिथ्य सत्यकार अच्छा हो ,इसकी तैयारी में सभी साथी को तन मन धन से लगने का आह्वान किया गया। बैठक को अंचल सचिव विनोद कुमार समीर ,राम बिलास शर्मा, शंकर राम, शम्भू कुमार चौधरी ,पवन कुमार आजाद महेश्वर राम सुदामा देवी , बिमला देवी, कारो देवी, तिरपित राय ,मोहम्मद यूनुस ,जगदेव दास ,सुभेन्द कुमार ,मोहम्मद निजाम,अशोक रजक, पांचू पासवान, विष्णुदेव दास आदि ने बैठक को सम्बोधित किया। विनोद कुमार समीर ,अंचल सचिव भाकपा दलसिंग सराय।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
