ताजपुर आसिफ एकबाल बने युवा राजद का जिला सोशल मीडिया प्रभारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के निर्देश पर राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव ने ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बघौनी निवासी मोo आसिफ एकबाल को युवा राजद का जिला सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है l आज बुधवार को समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की मौजूदगी में युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव ने उन्हे मनोनयन -पत्र सौपा l अपने सम्बोधन के क्रम में बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि मोo आसिफ एकबाल एक कुशल संगठनकर्ता तथा राजद के ऊर्जावान व समर्पित कार्यकर्ता है l उनके मनोनयन से युवा राजद के जिला संगठन को बेहद मजबूती मिलेगी l मौके पर मौजूद जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास, युवा राजद के प्रदेश सचिव मोo नुरूजोहा कमाल आफो, जिला राजद सचिव राकेश यादव , युवा राजद के जिला कोषाध्यक्ष चमन यादव , युवा राजद मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार , जिला राजद नेता मन्नू पासवान , मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू , रंजीत कुमार रम्भू , ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुशवाहा , युवा राजद के जिला महासचिव प्रिंस यादव, जिला उपाध्यक्ष मोo मजहर ईमाम, युवा राजद नेता रितेश राय, अनीश कुमार आदि में नव मनोनीत सोशल मीडिया प्रभारी मोo आसिफ एकबाल को मिठाई खिला कर बधाई दिया है l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
