समस्तीपुर । मद्य निषेध विभाग द्वारा नशा मुक्ति का विशेष अभियान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर । डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि जीविका एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए 01 अप्रैल 2023 से 31
जुलाई 2023 तक ‘नशा मुक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है। मद्य निषेध विभाग द्वारा
समस्तीपुर के 72 टोला/ ग्राम को चिन्हित किया गया है, जहां पर वर्तमान में परंपरागत रूप से
देशी शराब / जहरीली शराब की समस्या देखी गयी है और शराब बनाने एवं पीने का प्रचलन
अत्यधिक है। ऐसे सूचीबद्ध ग्राम/ टोलों में जीविका संपोषित ग्राम संगठनों तथा मद्य निषेध विभाग
द्वारा सघन रूप से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत मद्य
निषेध विभाग द्वारा चिन्हित ग्राम / टोलों में विभाग के साथ जीविका संपोषित सामुदायिक संगठनों
द्वारा संयुक्त रूप से 01 अप्रैल 2023 से नशा मुक्ति का सघन प्रचार- प्रसार तथा नशा के दुष्प्रभावों
से संबंधित जागरूकता रैली / प्रभात फेरी, सायंकालीन चौपाल, नुक्कड़ नाटक, दीवाल लेखन,
पैम्फलेट वितरण, पोस्टर आदि का उपयोग किया जा रहा है। नशा मुक्ति अभियान हेतु संबंधित
प्रंखंडों के प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, जीविका द्वारा संकुल संघ / नोडल ग्राम संगठनों
के माध्यम से ग्राम / टोला में 2 सदस्यों की पहचान की गयी है, जो स्मार्ट फोन के उपयोग में
कुशल हैं एवं नशा मुक्ति हेतु कार्य को लेकर इच्छुक हैं। सामुदायिक सेवियों द्वारा अभियान के
दौरान नशा मुक्ति के प्रति सामुदायिक उत्प्रेरण का कार्य किया जा रहा है। उनके इस कार्य में
जिला एवं प्रखंड स्तर के जीविका कर्मियों का भी सहयोग मिल रहा है। अभियान के क्रम में
समुदायिक संगठनों द्वारा शराब बनाने एवं पीने से जुड़े परिवारों की सूची तैयार किया गया एवं
इन परिवारों से जुड़े समूह सदस्यों के साथ बैठक किया जा रहा है, साथ ही शराब बनाने एवं
पीने से जुड़े परिवारों की सूची के अनुसार समूह सदस्यों एवं समूह से बाहर के परिवारों के साथ
बैठक एवं गृह भ्रमण किया जा रहा है। जन समुदाय में जागरूकता लाने हेतु विभिन्न तरीकों का
प्रयोग किया जा रहा है, कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के साथ नशा के दुष्प्रभावों एवं परिवार को
होने वाले हानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उत्पाद विभाग एवं जीविका द्वारा संयुक्त
रूप से संध्या चौपाल का आयोजन टोला स्तर पर किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक एवं वीडियो
फिल्म के माध्यम से सदस्यों को नशा के दुष्प्रभावों पर चर्चा एवं विशेष संकल्प सभा का आयोजन
किया जा रहा है। ग्राम संगठन द्वारा नशा मुक्त परिवार के घर पर प्रत्येक सप्ताह रंगोली बनाकर
परिवार को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
