मुंगेर ।मुखिया प्रत्याशी को जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुंगेर ।मुखिया प्रत्याशी को जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया गया है ।धरहरा प्रखंड की अजीमगंज पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं जालेश्वर कोड़ा को धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। दरअसल, 2021 में अजीमगंज पंचायत के मुखिया चुने गए परमानंद टूड्डू की हत्या के बाद इस पंचायत में उपचुनाव हो रहा है। 25 मई को यहां मतदान है। पूर्व सरपंच जालेश्वर कोड़ा भी उपचुनाव में मुखिया पद के लिए किस्मत आजमा रहे हैं।
उनकी पत्नी रमिया देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे दो नकाबपोश लोग आए और पति को बुलाकर बाहर ले गए। घरवालों ने सोचा कि वह खेत पर गए हैं। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने जालेश्वर कोड़ा की खोजबीन शुरू की।बेटे प्रमोद कोड़ा को जंगल क्षेत्र में जालेश्वर कोड़ा बेहोश मिले। प्रमोद कोड़ा ने पिता की गंभीर हालत देखकर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।वहीं आरोपी नक्सली होने की आशंका जताई जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
