समस्तीपुर रफ़्तार का क़हर …ब्रेकिंग टेम्पू और ट्रक का टक्कर, मुख्य मार्ग समस्तीपुर रोसरा रोड में मुरियारो ढाला के निकट एक्सीडेंट हुआ है, जिसमे एक बच्चे का मौके पर ही मौत हो गया और जिसमे कुछ लोगो को अंगारघाट के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं इस महिला का समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैं अगर कोई भी व्यक्ति इन्हें पहचानते हैं तो सदर अस्पताल समस्तीपुर आकर इन्हें ले जाये एक अच्छे अस्पताल में जहाँ इनका अच्छा से इलाज हो सके।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|