श्रमिक दिवस पर महादलित बस्ती में निःशुल्क लेखन और पाठ्य सामग्री वितरित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
श्रमिक दिवस पर महादलित बस्ती में निःशुल्क लेखन और पाठ्य सामग्री वितरित…
जयनगर(मधुबनी); 01-05-2025…
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच द्वारा जयनगर के बस्ती पंचायत अंतर्गत फरदाही टोल स्थित महादलित बस्ती में शिक्षाविद्-सह-सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मनोज कुमार वर्मा द्वारा सौ बच्चों के बीच निःशुल्क लेखन-पाठ्य सामग्री वितरित की गई। चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच के संस्थापक और अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा द्वारा विशेष आवश्यकता बाले छात्र-छात्राओं के बीच लेखन और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया है।
इनके द्वारा पूर्व में भी ऐसे सामाजिक कार्य किया जाता रहा है। बीते अंबेडकर जयंती के अवसर पर कबीर प्लस टू उच्च विद्यालय सेलरा में पेड़-पौधा लगाया गया था एवं होली मिलन समारोह के दौरान निर्धन और असहाय बच्चों को चिह्नित कर इस मंच द्वारा बाल भोज का आयोजन कराया गया था। संस्था के बैनर तले समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के बीच निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण, क्विज प्रतियोगिता, पर्यावरण संतुलित रखने हेतु स्कूल, कॉलेज, नहर, सड़क किनारे फलदार एवं छायादार पेड़-पौधा लगाने का कार्य किया जाता रहा है।
आज के कार्यक्रम के दौरान ही स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार इंडो-नेपाल न्यूज के संस्थापक-सम्पादक सुरेश कुमार गुप्ता को चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच का मीडिया प्रभारी घोषित किया गया।
पत्रकार श्री गुप्ता आगे से इस संस्थान के मीडिया प्रबंधन कार्य देखेंगे। इस अवसर पर चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच के संस्थापक डॉ. मनोज कुमार वर्मा, संस्था के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार गुप्ता, जिला परिषद सदस्या अंजलि कुमारी मण्डल, जगन्नाथ प्रसाद सिंह, धनुष लाल महतो, राम परीक्षण महतो, रविंद्र सिंह, ब्रह्मदेव महतो, रंजीत सिंह, प्रदीप पासवान, दिलीप कुमार सिंह, ललित सिंह, वरुण कुमार सिंह, विलक्षण पासवान, परीक्षण पासवान सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
