चैत्र नवरात्र के अवसर पर दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ के अवसर पर निकला कलश सह शोभा यात्रा

Exif_JPEG_420
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिशिर कुमार की रिपोर्ट
मोरवा(समस्तीपुर)। बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत मोरवा प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर कॉलेज चौक स्थित मां मनोकामना दुर्गा मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र के अवसर दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ के अवसर पर 351 कन्याओं का कलश सह शोभा यात्रा निकाली गई।
गोढियारी पोखरे से पवित्र जल व गंगा जल पं सुबोध झा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में भर कर विभिन्न गांवों का परिभ्रमण कर कलश सह शोभा यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचा।यज्ञ स्थल पर पहुंचते ही महायज्ञ परिसर धार्मिक नारों से गुंजायमान हो उठा।पं. सुबोध झा ने महायज्ञ के यजमान चंदन सिंह, राजीव कुमार, आलोक कुशवाहा,सी कुमार, ब्रह्मदेव सिंह को यज्ञ के महामंत्र काली दुर्गे जय हनुमान,गौड़ी शंकर सीताराम। का संकल्प कराकर दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ कराया। मौके पर विधायक रणविजय साहू, मुखिया संजू सक्सेना, लखिन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ संजीव कुमार, मुन्ना शर्मा, अनिल सिंह कुशवाहा, पूर्व मुखिया जगदीश राम, पूर्व सरपंच राजेश पासवान,दीप नारायण ठाकुर, दिनेश यादव,लाल बाबू सिंह कुशवाहा,पूर्व सैनिक राजेश प्रसाद राय, वीरेंद्र राय, चंद्रबली सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
