यती स्थान सूर्यपुर में रक्त दान शिविर में तीन दर्जन रक्तवीरों ने रक्तदान किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मोरवा (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सूर्यपुर में यती बाबा राम जानकी ट्रस्ट सूर्यपुर के द्वारा रक्त बैंक सदर अस्पताल समस्तीपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में में तीन दर्जन से अधिक रक्तवीरों ने दूसरे लोगों की जीवन रक्षा के लिए अपना-अपना रक्त दान किया। रक्तदान शिविर में 8 लीटर से अधिक रक्त संग्रह कर सदर अस्पताल समस्तीपुर के ब्लड बैंक को समर्पित किया गया।इस अवसर पर यती बाबा राम जानकी ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य गोविंद कुमार झा ने रक्तदान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से जीवन दान का फल प्राप्त होता है। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेकानंद झा,मनोज कुमार झा, सुमन कुमार झा,देवानंद झा, विवेकानंद झा, जयंत कुमार झा, यशवंत कुमार झा, सुरेश कुमार झा, शैलेश कुमार झा, श्याम लाल राय, अर्चना कुमारी, सुशांत कुमार, प्रशांत कुमार, आदित्य प्रकाश समेत दर्जनों लोग शामिल हैं। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक समस्तीपुर के दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, कुमारी निशा, सुशील कुमार, सुशांत गौरव, दीपक कुमार ने सक्रिय सहयोग किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
