48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर ने 660 बोतल नेपाली शराब जब्त की

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर ने 660 बोतल नेपाली शराब जब्त की ।
प्रेषक : – सुरेश कुमार गुप्ता 9934769934
48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा चौकी डिगयाटोल के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है । श्री हरेन्द्र सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी के कुशल नेतृत्व में सीमा चौकी डिगयाटोल के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 288 से लगभग 200 मीटर दूर भारतीय क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था । रात्रि 20:30 बजे कुछ लोग नेपाल से नदी के रास्ते बार्डर पार कर सिर पर कुछ सामान लेकर भारतीय क्षेत्र की और आ रहे थे । एसएसबी के जवानों ने उन्हें रुकने को कहा तो वें सामान को गिराकर भागने लगे, एसएसबी जवानों द्वारा उनका पीछा किया गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वो नेपाल भाग गए । उसके बाद सामान खोलकर देखा गया तो उसमें देशी नेपाली शराब की 660 बोतल (300 ML) पायी गयी । जब्त की गयी मदिरा को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
श्री हरेन्द्र सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
