औंसी थाना के भवन निर्माण हेतु अतिक्रमण कारियों को भूमि खाली करने का निर्देश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
औंसी थाना के भवन निर्माण हेतु सरकारी भूमि को चिह्नित कर अतिक्रमण कारियों को भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया!
मधुबनी से मो0 कैफ कि रिपोर्ट
मधुबनी/बिस्फी :- औंसी थाना के भवन निर्माण हेतु सरकारी भूमि को चिह्नित कर अतिक्रमण कारियों को भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया । थाना भवन निर्माण को लेकर औंसी जीरोमाइल चौक से सटे पूरब औंसी डीह टोल स्थित लगभग 93 डिसमिल सरकारी जमीन का निरीक्षण प्रशिक्षु प्रभारी सीओ सह अपर समाहर्ता रूपेश कुमार ने थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं अन्य पदाधिकारी के साथ कर अतिक्रमित किए गए भूमि को अतिक्रमणकारियों नोटिस देते हुए एक सप्ताह के अंदर खाली कर देने को कहा ।अन्यथा बुलडोजर से घर मकान तोड़ दी जाएगी । जिस पर लगे लागत भीअतिक्रमणकारियों से वसूली किए जाने की बात कही ।बताते चले कि पूर्व यह औंसी ओपी के रूप में कार्यरत था । जिसे विभाग के द्वारा अपग्रेडेशन कर थाना बनाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन विगत 26 फरवरी को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा की गई। ओपी गठन के समय से ही यह औंसी में दरभंगा-रहिका मुख्य पथ किनारे एक झोपड़ीनुमा भवन में संचालित है । जो पूर्णतया जर्जर हो चुका है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि थाने का अपना भवन नही होने एवं जर्जर भवन में थाना के संचालन में काफी कठिनाई हो रही है। खासकर बरसात के दिनों पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।जबकि औंसी जीरोमाइल चौक के इर्दगिर्द कई एकड़ सरकारी भूमि है ।जिसे लोगो के द्वारा अतिक्रमित कर ली गई है ।थाना का अपना भवन बन जाने से पुलिस के साथ लोगो को भी काफी सहूलियत होगी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
