मारवाड़ी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मारवाड़ी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
प्रेषक : – सुरेश कुमार गुप्ता : 9934769934
मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार ने ध्वजारोहण कर सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, और छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने महाविद्यालय की विगत वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए छात्रों से कक्षाओं में नियमित उपस्थिति बनाए रखने का आग्रह किया।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. विकास सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा का परिचय कराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद बैठा ने आजादी के क्रांतिकारियों की भूमिका का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया और छात्रों को निष्ठापूर्वक अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव, डॉ. कविता नायक, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. अनुरुद्ध सिंह, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. गजेंद्र भारद्वाज, डॉ. रवि कुमार राम, डॉ. नीरज कुमार तिवारी, डॉ. पूजा यादव, डॉ. श्यामानंद चौधरी, डॉ. रामानेक यादव, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. शकील अख्तर, डॉ. फारूख आज़म, डॉ. अरविंद कुमार झा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. निर्मल कुमारी, डॉ. सोनी कुमारी, डॉ. गोपाल ठाकुर, डॉ. कृष्णा सिंह, डॉ. एस. के. झा, डॉ. निशा समेत सभी शिक्षक; डा संजय कुमार, डा अमरेंद्र झा, डा अनीता कुमारी, डा ब्रज बिहारी वर्मा प्रयोगशाला प्रदर्शक; और आनंद शंकर, पुकार, सीताराम, आयुश, ब्रजधर, संजीव, कृष्ण कुमार, अभिव्रत बिहारी, आदि शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की आर्ट्स एंड कल्चर सोसायटी के छात्रों आदित्य कुमार मिश्र, चंदन कुमार, और दिव्यांश को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। एनएसएस इकाई के छात्रों खुशबू, नंदिनी, दिव्यांश, अनिल, फैजल, दामिनी, अनीशा, अर्चना, आंचल, नीलेश आदि को भी प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी एवं समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ. सुनीता कुमारी ने किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
