मुहर्रम पर्व को लेकर औसी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुहर्रम पर्व को लेकर औसी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।
*मधुबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट*
मधुबनी :- बिस्फी प्रखंड में आगामी 17 जुलाई को शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर औंसी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई । एवं एसआई मुख़्तार अहमद को सेवानिर्मित होने पे विदाई समारोह भी हुआ.बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि सरकारी नियमो के अनुसार ताजिया निकालने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है । बिना लाइसेंस के लोग ताजिया नही निकाल सकते । प्रसाशन शांति पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर सक्रीय है ।
नशा पान कर ताजिया के जुलुस में भाग लेने वाले लोग किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे ।पकडे जाने पर कड़ी करवाई की जायेगी । डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा । बैठक में तौफीक अहमद , समाजसेवी कलाम कुरैशी , अहलुल्लाह खान , नजमूल होदा ,शाह इमामुद्दीन उर्फ़ सरवर , मो .इमरान , महमूद आलम , ललित कुमार सिंह , मो .तबरेज , सुशील सहनी , संतोष सहनी , अब्दुससलाम अपर थानाअध्यक्ष विक्रम कुमार , एस आई कुमार राजेश भरद्वाज , प्रेम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
