नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सशस्त्र सीमा बल के द्वारा प्रतिबंधित दवाईयों, सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

सशस्त्र सीमा बल के द्वारा प्रतिबंधित दवाईयों, सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

सशस्त्र सीमा बल के द्वारा प्रतिबंधित दवाईयों, सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

प्रेषक : – सुरेश कुमार : 9934769934


दिनांक 04/07/2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक सफलता मिली है। भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 285 से लगभ 01 कि॰ मी० की दूरी पर भारतीय क्षेत्र में सीमा चौकी पिपरौन के जवानो द्वारा R.P डयूटी के दौरान कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को साइकिल पर प्रतिबंधित दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया गया । यह व्यक्ति सीमा चौकी पिपरौन के R.P गेट के सामने से साईकिल पर कुछ सामान लेकर जा रहा था , डयूटी पर खड़े जवान को उक्त व्यक्ति पर सदेंह होने पर उसे रुकने को बोला गया तो, वह भागने लगा, उसे भागता देख जवानो ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए उसे प्रतिबंधित दवाईयों Exiplon cup srip (100ml)-40, Nitravet -10 Tablet-300 Nos, Spasmo-Proxyvon pluse Capsules-144 Nos सहित गिरफ्तार कर लिया। यह व्यक्ति प्रतिबंधित दवाईयों को भारत से नेपाल ले जा रहा था ।
गिरफ्तार किए गए तस्कर का विवरण निम्न है :
शंकर दास (उम्र-17 ) सपुत्र- जोगिंदर दास, गाँव- गोगाली, नारायण नगर पालिका, वार्ड न॰-05, जिला- धनुषा (नेपाल) ।
जब्त किए गए प्रतिबंधित दवाइयाँ , साईकिल एवं गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस स्टेशन हरलाखी को सपुर्द कर दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।श्री विवेक ओझा (कार्यवाहक कमांडेंट) 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now