मोकामा (पटना) राष्ट्रीय वस्त्र निगम की इकाई सूत मिल को पुनर्जीवित करने की मांग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मोकामा (पटना) राष्ट्रीय वस्त्र निगम की इकाई सूत मिल को पुनर्जीवित करने की मांग
रिपोर्ट – अनमोल कुमार
– पटना। मोकामा स्थित राष्ट्रीय वस्त्र निगम का उपक्रम बिहार काओपरेटिव विभर्स स्पेनिंग मिल्स ( सूता मिल) नयी औधौगिक नीति, अविवेकपूर्ण प्रबंधन के कारण बर्षो से बन्द पडा है। निगम का सैकड़ों एकड जमीन और सम्पत्ति बेकार पडा है।
स्वैच्छिक संगठन *स्वावलम्बन* ने गिरिराज सिंह, केन्द्रीय वस्त्र मंत्री, भारत सरकार को ईमेल भेजकर मोकामा सूता मिल को पुनर्जीवित करने की मांग की है।
यह भी अनुरोध किया है कि उक्त स्थान का सर्वेक्षण कराकर अपने मंत्रालय के नयी व्यवस्था के अन्तर्गत योजना बना कर पुनर्जीवित करने की कृपा करें ताकि भावी पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही इसके साथ आपका कीर्तिमान बना रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
