टीटीई की कमी से जूझ रहा है जयनगर टीटीई बेस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
टीटीई की कमी से जूझ रहा है जयनगर टीटीई बेस
प्रेषक : – सुरेश कुमार गुप्ता ,9934769934
जयनगर रेलवे स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल का अतिमहत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है ।यहां से विभिन्न महानगरों के लिए कई सुपरफास्ट,मेल एक्सप्रेस एवं वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित गाड़िया खुलती है ।इसमें यात्रा करने बाले रेल यात्रिओ की टिकिट की जांच की जिम्मा जयनगर के टीटीई पर रहता है किंतु जयनगर स्टेशन पर अपेक्षाकृत कम टिकिट जांच कर्मी होने के कारण पूरे गाड़ियों की टिकिट जांच नही हो पाती है ।
इस कारण यात्रा करने बाले यात्रिओ में उनके सुविधाओ में कमी रहने के कारण नाराजगी बनी रहती है ।गाड़ी के अंदर टिकिट जांच कर्मी टिकिट जांच के साथ साथ रेल यात्रिओ की देख रेख टिकिट जांच कर्मी के द्वारा ही किया जाता है ।किंतु टीटीई बेस में टिकिट जांच कर्मी के कमी होने के कारण एवं रेल यात्रिओ की सुविधा नही होने के कारण रेल राजस्व की कमी हो रहा है ।आपको बतला दे कि समस्तीपुर रेल मंडल जयनगर स्टेशन टिकिट जांच वेस में सबसे अधिक राजस्व प्राप्त करने बाला स्टेशन बना है ।वही दूसरी ओर बाहर से आने बाले टिकिट जांच कर्मी के विश्राम के लिए टीटीई रेस्ट हाउस की रख रखाव एवं उसकी हालत दयनीय है और कार्यरत टीटीई को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
