लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अंतर्गत बिहार स्टेट जुनियर चयन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अंतर्गत बिहार स्टेट जुनियर चयन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन बी० पी० सिन्हा फिजिकल काॅलेज राजेन्द्र नगर पटना – 16 के प्रांगण में दिनांक 5 मई 2024 को पटना जिला लगोरी संघ के द्वारा आयोजित किया गया।
प्रेषक : – सुरेश कुमार गुप्ता
इस प्रतियोगिता में चयन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक करने मे हमारे बीच दिपक ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में रेशमी चंन्द्रवंशी उप महापौर पटना दिपक ठाकुर बिहार बिहार लगोरी संघ के अध्यक्ष आकाश कुमार यादव बिहार लगोरी संघ के संयुक्त सचिव, विकास कुमार (विककी मेहता) पटना जिला के अध्यक्ष, संजीव कुमार चंद्रवंशी उप अध्यक्ष, डेस्टनी ईनटरनेशनल विधालय के प्राचार्य दिलीप कुमार, रंजीत राज पटना जिला लगोरी संघ के सचिव, विनोद पटेल पटना जिला लगोरी संघ के संयुक्त सचिव, आदित्य कुमार कलब प्रतिनिधि, सुजल कुमार खिलाड़ी प्रतिनिधि। सदस्य शुभम कुमार, रोहित कुमार, आयुष पाण्डेय, निखिल कुमार, श्रवण कुमार, राहुल कुमार, अनमोल कुमार, आशिश कुमार, विक्रम कुमार, अभिनव गिरी इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे इनका योगदान रहा। निर्णय के भुमिका मे जयोति कुमारी, शिवम कुमार, सुमन कुमारी, प्रेम कुमार, जितेंद्र कुमार, शालु कुमारी, विकास कुमार, रजनीश कुमार।
किन -किन जिलों से आए गए खिलाड़ीयो की सुची इस प्रकार है – पटना, समसतीपुर, नालनदा, भोजपुर, जहानाबाद, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय।
रंजीत राज
सचिव
पटना जिला लगोरी संघ

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
