4 कांडों में ज़ब्त कुल 560 लीटर नेपाली देशी शराब का किया गया विनिष्टिकरण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
4 कांडों में ज़ब्त कुल 560 लीटर नेपाली देशी शराब का किया गया विनिष्टिकरण।
*बिस्फी से मो0 कैफ की रिपोर्ट*
बिस्फी :- औंसी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पकड़े गए कुल 4 कांडों में जब्त किए गए 560 लीटर नेपाली देशी शराब का विनिष्टिकरन वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को औंसी थाना परिसर में की गई।मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त प्रभारी सीओ नीलेश कुमार व उत्पाद विभाग के एसआई भोलेशंकर एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार की मौजूदगी में थाना परिसर में शराब का विनष्टीकरण किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
