स्वीटी प्रिया को पी एच डी की उपाधि मिली

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दलसिंहसराय/समस्तीपुर। अपने सामाजिक, राजनितिक एवं पारिवारिक जीवन को सँभालते हुए स्वीटी प्रिया ने पी एच डी की उपाधि हासिल की है। उन्होंने पुरे बिहार की महिलाओं के पिछड़ेपन को देखते हुए “बिहार की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और महिला सशक्तिकरण पर इसका प्रभाव एक विश्लेषणामक अध्ययन ” विषय पर शोध कर डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर डॉ स्वीटी प्रिया बनी . शोध के दौरान ही डॉ प्रिया ने लोकसभा, राजयसभा, विधानसभा एवं विधान परिषद में 50 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षण की मांग भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी एवं माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार से भी की है. डॉ प्रिया ने बताई की अपने राजनितिक जीवन में हमेशा महिलाओं की अधिकार की बात करती रहेगी.वर्तमान में डॉ स्वीटी प्रिया जदयू बिहार प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य, सक्सेस मिशन स्कूल दलसिंह सराय के वाईस चेयरपर्सन एवं विभिन्न संगठनों में अपनी भूमिका निभाते हैं. इनको डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अश्वमेघ देवी, जदयू जिला अध्यक्ष श्री दुर्गेश रॉय, डॉ जवाहर पासवान, डॉ महेश चंद चौरसिया, डॉ रीता कुमारी, डॉ विमला कुमारी, डॉ रेखा सिंह, डॉ धनंजय कुमार विमल, अभिनव समीर, पप्पू सिंह, अरविन्द कुमार रॉय, सुजीत रॉय,सतवंत कुमार चौधरी, डॉ शिखा सिंह, श्रीमती सागरीका चौधरी, प्रवीण प्रियदर्शी, संतोष कुमार सिंह, अरुण प्रसाद, डॉ राजन कुमार, डॉ अशोक कुमार, वीरेंद्र दास, श्रीमती रेखा शेखर,के के निराला, डॉ अरविन्द ज्योति, डॉ अंजनी कुमार द्विवेदी, श्रीमती अर्पिता प्रियतम, अनुराग राउत, विकास खन्ना, राजद नेता शशि रंजन, शिक्षक अनंत कुमार रॉय, मुखिया चन्द्रमनी सिंह, मिथलेश कुशवाह, भाजपा नेता राजेश पासवान, जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, सुजीत भास्कर, दयालु जी, समाजसेवी विजयवंत कुमार चौधरी, राज कुमार सिंह, पदमाकर सिंह लाला आदि सैकड़ों लोगो ने बधाई दिया है.।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
