चोरी करते हुए दो युवकों को कमलपुर गांव से रंगे हाथों पकड़ा।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
चोरी करते हुए दो युवकों को कमलपुर गांव से रंगे हाथों पकड़ा।
*मधुबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट*
मधुबनी :- रहिका थाना पुलिस ने रात्री गस्ती के दौरान सूचना मिला की ग्राम कमलपुर में दो युवकों को चोरी करते हुए पाकर लिया गया है। सूचना मिलते ही ग्राम कमलपुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया की रमेश राम पिता स्व0 नंदू राम ग्राम कमलपुर थाना रहिका के घर से बक्शा और टेंपू से बैटरी लेकर चोर भाग रहा था चोर चोर के हल्ला पर दोनो को पकड़ लिया गया। इस संदर्भ में रमेश राम ने थाना को एक आवेदन देकर बताया की
दिनांक 02अप्रैल 2024 को रात में अपने घर में सो रहे थे तो समय लगभग 3:00 बजे भोर में खटखट की आवाज सुनने के बाद घर से बाहर निकले तो देखा की एक युवक मेरे टेंपो का बैटरी खोल कर भाग रहा है एक दूसरा युवक मेरी ही घर के एस्बेस्टर के छप्पर पर चढ़कर एस्बेस्टर का नट खोल कर घर में घुसकर के घर से छप्पड़ के ऊपर से ही बक्सा लेकर भाग रहा है तब मैं चोर चोर हल्ला किया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों चोर को खदेर कर ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया इस बात की सूचना रहिका थाना को दिया मौके पर रहिका थाना पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों के द्वारा दोनो युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। दोनो पकड़ाए चोरों से पूछने पर अपना-अपना नाम जो बैटरी चोरी किया था मोहम्मद शाहनवाज पिता स्व मो0 सुल्तान ग्राम दरिमा वही दूसरा युवक अमन कुमार पांडे पिता मुकेश कुमार पांडे ग्राम दिघियार दोनों थाना केवटी जिला दरभंगा बताया गया। रहिका थाना पुलिस ने दोनों चोर को अपने कब्जे में लेते हुए थाना परिसर लाया गया है और रमेश राम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
