देश का प्राचीन खेल लगोरी खेल का प्रोमोशन किया गया है

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सम्पादक
आज दिनांक 31/03/2024 को ग्रेट महादेश जरासन कान्वेंट स्कूल (G.M.J.Convent School) के प्रांगण में देश का प्राचीन खेल लगोरी खेल का प्रोमोशन किया गया है। उपरोक्त विषयक आग्रह है कि भारत के प्राचीन खेल व ऐतिहासिक खेल लगोरी जिसका संचालन राज्य में लगोरी ऐसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा किया जा रहा है। इस खेल को वर्ष 2023 मे भारत सरकार तथा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मान्यता प्रदान करते हुए गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल में शामिल किया है। देश के इस पारंपरिक खेल को 5 हजार वर्ष भगवान श्रीकृष्ण अपने साथियों के साथ खेला करते थे। प्रमाण अपने श्रीमद्भागवत पुराण अन्य धर्मग्रंथों में मिलता है। इस खेल के जिले में प्रचार प्रसार हेतु पटना जिला लगोरी संघ के द्वारा (G.M.J.Convent School) के बच्चों के बीच प्रमोशन तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस बच्चों ने भी सीख कर बढ़ते हुए लाभान्वित हो सकें इस कार्यक्रम में प्राधानाधयापिका सवा आफरोज, सचिव रंजीत राज, खेल प्रतिनिधि सुजल कुमार, विधार्थी – अंकुश, लवकुश,कृष,विजीत, राजीव आदि।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
