नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ब्राउन शुगर, हशीश,गाँजा, प्रतिबंधित दबाईयों,भारतीय एवं नेपाली मुद्रा के साथ महिनाथपुर से पकड़े गए दो तस्कर । – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

ब्राउन शुगर, हशीश,गाँजा, प्रतिबंधित दबाईयों,भारतीय एवं नेपाली मुद्रा के साथ महिनाथपुर से पकड़े गए दो तस्कर ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, हशीश,गाँजा, प्रतिबंधित दबाईयों,भारतीय एवं नेपाली मुद्रा के साथ महिनाथपुर से पकड़े गए दो तस्कर ।

प्रेषक -सुरेश कुमार, 9934769934

 

दिनांक 27/03/2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी जानकीनगर के जिम्मेवारी के इलाके महिनाथपुर में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। श्री विवेक ओझा उप-कमांडेंट/प्रचालन की गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम को बाह्य सीमा चौकी कमला से तथा दूसरी टीम को बाह्य सीमा चौकी उसराही से गठित की गयी। इस पूरे ऑपरेशन को श्री विवेक ओझा उप-कमांडेंट/प्रचालन 48वीं वाहिनी की अगुवाई में किया गया । विशेष गठित टीमों के द्वारा तस्कर के निजी घर पर रेड की गयी जो कि भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 273/35 से 500 मी० भारतीय क्षेत्र में है । रेड के दौरान 02 तस्करो को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर-128 gm , गाँजा-275 gm, हशीश-49 gm , मोटरसाईकल-01 नग, प्रतिबंधित दबाईयों(सिरप-425 नग, टैब्लेट-237 नग एवं कैप्सुल -184 नग), मोबाइल-03, एल जी टैब्लेट-01 नग,लैपटॉप-01 नग, डिजिटल तराजू-01 नग के साथ-साथ भारतीय मुद्रा-रुपय 53,000/- एवं नेपाली मुद्रा- रुपय 29,945/- की जब्ती कर गिरफ्तार किए गए है । इस कार्यवाही में पुलिस को भी सम्मलित किया गया ।

गिरफ्तार किए गए तस्करो का विवरण
01 एमडी० जुमान(उम्र-21) सपुत्र , एमडी० तस्लीम, वार्ड न० -09, गाँव –महिनाथपुर, मधुबनी (बिहार)-847225 ।
02 अजीमा खातून (उम्र- 48) धर्मपत्नी तस्लीम मंसूर , वार्ड न० -09, गाँव –महिनाथपुर, मधुबनी (बिहार)-847225 ।
गिरफ्तार किए गए तस्कर एवं जब्त किए गए भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, गाँजा, हशीश,प्रतिबंधित दबाईयों, मोटरसाईकल, मोबाइल और लैपटॉप को सुपुर्द करने की अग्रिम कार्यवाही चल रही है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय मे भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा
श्री गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now