यूरोप की धरती (फिनलैंड) पर बिहार की जय जय कार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*यूरोप की धरती (फिनलैंड) पर बिहार की जय जय कार।*
दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड में धूम धाम से मनाया गया बिहार दिवस होली मिलन। फिनलैंड बिहारी संगठन ” बिहार झारखंड परिषद फिनलैंड” द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया। बीजेपीएफ संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना झा के नेतृत्व में ये समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि फिनलैंड के भारतीय राजदूत श्री रवीश कुमार जी तथा उनकी पत्नी श्रीमति रंजना रवीश थे,
जो भागलपुर बिहार के निवासी हैं। इस समारोह में बिहारी संस्कृति की झलक देखने को मिली साथ ही साथ कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।बिहार स्पेशल व्यंजनों का भी प्रबंध किया गया था। समारोह के अंत में सबने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर और गले मिल कर होली मनाई। बिहार वासियों के लिए ये बड़े ही गर्व की बात है के युरोप के छोटे से देश में जहां की आबादी करीब 53 लाख है, वहां रह रहे 50-60 बिहारी परिवार ने अपनी संस्कृति को जीवित रखे हुआ है।मोके पर साइमा अजीज प्रेरणा भूषण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
