पटना, शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड व ऐक्टू ने मनाया शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पटना 23 मार्च 24
भगत सिंह के शहादत दिवस पर आज आइसा- शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड व ऐक्टू ने कंकड़बाग के टेम्पो स्टैंड पर शहीद भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस मनाया।नए भारत के वास्ते भगत सिंह और अम्बेडकर के रास्ते बढ़े चलो,फिरकापरस्तों- साम्रज्यवाद के देशी दलालों होश में आओ, फिरकापरस्ती नहीं चलेगी, साम्राज्यवाद हो बर्बाद, धर्म के आधार पर देश बांटना बन्द करो आदि नारे के साथ आइसा ,शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड से जुड़े लोगों ने आज कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस मनाया।
इस दौरान भगत सिंह व उनके साथियों के विचारों का भारत बनाने का संकल्प लिया।कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड पर भाकपा (माले) राज्य स्थायी समिति सदस्य सह ऐक्टू बिहार राज्य सचिव रणविजय कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने भगत सिंह के विचारों पर बात रखते हुए कहा कि भगत सिंह फिरकापरस्ती और साम्राज्यवादी शोषण का पूरी तरह खात्मा के आधार पर शोषण मुक्त व्यवस्था वाला देश बनाना चाहते थे। उन्होंने नए भारत के वास्ते भगत सिंह-अम्बेडकर के रास्ते आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम में पन्नालाल सिंह, संतोष पासवान, राजकुमार , अम्बिका प्रसाद खासतौर से शामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
