नेपाली शराब (गोरब सोफ़ी) 300 एम. एल. – 870 बोतलों के साथ दो तस्करों को जब्त कर गिरफ्तार किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। निरीक्षक समान्य लोकेंदर कुमार समवाय प्रभारी कमला के निर्देशानुसार मुख्य आरक्षी इंद्रपाल द्वारा अन्य जवानों के साथ नाका ड्यूटी के दौरान की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 271से लगभग 200मी० भारतीय क्षेत्र की तरफ पर नेपाल से भारत साइकिलों पर लायी जा रही
नेपाली शराब (गोरब सोफ़ी) 300 एम. एल. – 870 बोतलों के साथ निम्नलिखित दो तस्करों को जब्त कर गिरफ्तार किया है
सुरेश कुमार गुप्ता (9934769934)
गिरफ्तार तस्कर का विवरण : –
01. उमेश राम(उम्र-35) सुपुत्र भक्ति राम,गांव -उसराही (मिश्रीलाल चौक)निवाशी बलदिहा, पुलिस स्टेशन +डाकघर -देवधा,जिला मधुबनी (बिहार)
01. अरुण साहनी(उम्र-22) सुपुत्र रामकृष्ण साहनी( ,गांव -उसराही (मिश्रीलाल चौक)निवाशी बलदिहा, पुलिस स्टेशन +डाकघर -देवधा,जिला मधुबनी (बिहार)
जब्त की गई शराब की बोतलों, साईकिलों और गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम कार्यवाही हेतु देवधा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है ताकि अगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो, इसको लेकर कई चरणो में सीमा चौकी प्रभारियों से बैठकें हो चुकी है ।नो मैंस लैंड का एरिया तस्कर और अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना होता है इस लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों काफी सघन रूप से जांच पड़ताल की जा रही ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
