भीषण अगलगी में दो फूड प्रोडक्ट फेक्ट्री जलकर राख

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट अरविन्द कुमार
भीषण अगलगी में दो फूड प्रोडक्ट फेक्ट्री जलकर राख
(स्मस्तीपुर) खानपुर प्रखंड के मिल्की में बीती देर रात लगभग चार साढ़े चार बजे दो फूड फेक्ट्री में कार्यरत बिजली उपकरण के गर्म हो जाने से लगी आग में दोनो फेक्ट्री के सभी मसीन कच्चा माल एवम तैयार माल फेक्ट्री का कुल समान जलकर राख हो गया ।अनुमानित दोनो फेक्ट्री के जलने से 95 लाख से एक करोड़ की क्षति हुई है ।
प्रोपराइटर चंदन कुमार एवम चंदू कुमारी के मीनाक्षी फूड प्रोडक्ट एवम आयुष फूड प्रोडक्ट में लगी आग को बुझाने वास्ते चार ग्लाइडर अग्नि शमन तंत्र फोड़ने के बाबजूद आग पर काबू पाना नही होने पर थाना को फोन किया गया । थानाध्यक्ष मो फहीम समस्तीपुर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजवाए तब जाकर आग पर काबू पाया गया तबतक करोड़ की क्षति हो चुकी।थी

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
