नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , समस्तीपुर ,03 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में राजद की महारैली की तैयारी सुरू – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

समस्तीपुर ,03 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में राजद की महारैली की तैयारी सुरू

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

समस्तीपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 25 फरवरी को रोड शो तथा 03 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में राजद की महारैली की सफलता के लिए विधान पार्षद मोo कारी सोहेब ने समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा, विशनपुर , जितवारपुर में जनसम्पर्क अभियान चलाया तथा लोगो को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया l विधान पार्षद मोo कारी सोहेब ने कहा कि पटना के गाँधी मैदान में 03 मार्च को होने वाली महागठबंधन की महारैली ऐतिहासिक होगी एवं आज तक का रिकॉर्ड टूटेगा l जनता भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी है और इस रैली में भाग लेने के लिए कॉफी उत्साहित है l जनता का एक मात्र उद्देश्य यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंके l कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है इसलिए देश की सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। आज अगर लोग जागरूक नहीं हुये तो कल पूरे देश को इससे भारी नुकसान उठाना पडेगा। भाजपा केवल नफरत की सियासत करती है उसे देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। हमारा देश नफरत से नहीं बल्कि मुहब्बत से आगे बढेगा। अनेकता में एकता की जो खुबसूरती हमारे देश में है वह संसार के किसी भी हिस्से में देखने को नहीं मिलती है और यही हमारे देश की असल ताकत है जिसे कभी कोई समाप्त नहीं कर सकेगा। देश में बेरोजगारी तथा महंगाई बढ़ रही है l शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है l किसानो को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है l केंद्र सरकार नफरत की राजनीति कर रही है । मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों C.B.I/E.D/I.T का दुरूपयोग अपने राजनीतिक विरोधियो के खिलाफ कर रही है । यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है l भाजपा का मुखर विरोधी होने और मोदीजी के समक्ष घुटने नहीं टेकने के कारण लालुजी और उनके परिवार को परेशान किया गया । भाजपा व केंद्र सरकार के द्वारा लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है । ऐसा प्रतीत होता है की देश अब तानाशाह की ओर बढ़ रहा है l E.D तो केन्द्र के भाजपा सरकार की तोता बनके रह गयी l यह लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं हैं l लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए राजद का संघर्ष आगे भी अनवरत जारी रहेगा l उन्होंने दावा किया कि केन्द्र की मोदी सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है l मोदी सरकार की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी तथा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 100 की आकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी l वर्ष 2024 के चुनाव के उपरांत देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान , कांग्रेस नेता विश्वनाथ हजारी, बच्चा बाबू गिरी , समाजसेवी विनय सिन्हा, प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम , राजद नेता जयशंकर ठाकुर , मनोज कुमार राय, रूहुल्लाह खान गुड्डू , रंजीत कुमार रम्भू , प्रमोद कुमार पप्पू , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , जयलाल राय, रविन्द्र कुमार रवि , चमन यादव , रजनीश कुमार , नंदन यादव , अखिलेश दास, मोo आसिफ इकबाल, संदीप सरकार, विनोद महतो , मोo बशीर अहमद , मोo अमरोज आदि मौजूद थे l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now