हम इंडिया गठबंधन को जोड़ने पर विश्वास करते हैं ना की तोड़ने पर : तेजस्वी यादव

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता,पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, तथा राजद के पंचायती राज के प्रदेश सचिव रामकुमार सिंह राजद जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने किया भव्य स्वागत
शिवहर—- जिले के किसान मैदान शिवहर में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने जनता से हुए रूबरू। उन्होंने जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हम लोग तोड़ने नहीं जोड़ने में करते हैं विश्वास।
सड़क रूट से शिवहर सीमांकन धनकौल पहुंचने पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत करते हुए शिवहर मुख्य समारोह स्थल किसान मैदान में लाया गया। जहां उन्हें भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवाऩ तथा संचालन धीरेंद्र वीराना ने किया।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महागठबंधन से अलग होकर एनडीए का जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी वाला कहता है कि मोदी जी की गारंटी है। संवाद संचार के जिला की टीम में इस खबर को प्राथमिकता से ली है। तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश जी फिर नहीं बदलेंगे इसकी गारंटी लेगा बीजेपी।
पहले बार किसने 10 लाख नौकरियां देने को हमने कहा था
उन्होंने कहा कुछ लोग कहते हैं कि राजद एमवाई की पार्टी है , हमारी पार्टी माई बाप की पार्टी है।लेकिन आज उन लोगों को बताना है कि हमारे पार्टी राजद सिर्फ एमवाई की पार्टी नहीं गरीब की पार्टी है ।ए टू जेड वाले लोग हैं, आधी आबादी सभी महिलाएं हमारे साथ आ गई है। आप लोगों की ताकत चाहिए आपको ताकत दोगे तो आपके लिए जान भी दे देंगे ।अपने 17 महीने जो ताकत दिया उसमें हमने अपना वादा पूरा किया 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दिलवाने का काम किया, हमने देश भर में रिकॉर्ड काम किया है। हम लोग सीबीआई , ईडी से नहीं डरने वाले , लालू जी के बेटा है हम। नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं चलने वाला है। हम दो मुख्यमंत्री के बेटे हैं।दो बार उप मुख्यमंत्री है।
15 साल से यहां के सांसद व प्रधानमंत्री ने कोई कारखाना नहीं लगाया। बेरोजगारी दूर नहीं किया। भाजपा ने शिवहर को क्या दिया,कुछ नहीं दिया, हमारे पिताजी ने जिला शिवहर बनाया तभी यहां विकास हो रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार,राजद युवा जिला अध्यक्ष विनोद यादव, उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, वरिष्ठ नेता प्रेम शंकर पटेल, खुश नंदन यादव, बबलू खान, कॉग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद, भाकपा के कामरेड शत्रुघ्न सहनी, अरविंद यादव, रामानंद यादव , रंजीत सहनी, डॉ नौशाद आलम, नथुनी चौधरी मूर्तिकार, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन मधुप्रिया, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
