स्लग …मुसरीघरारी बखरी बुजुर्ग जमीनी विवाद में आया नया मोर .

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट जॉनी कुमार
स्लग …मुसरीघरारी बखरी बुजुर्ग जमीनी विवाद में आया नया मोर .
एंकर ….समस्तीपुर के मुसरीघरारी बखरी बुजर्ग के जमीनी मामला में आया नया मोर मो0 आफताफब ने पत्रकारों से बात चित के दौरान बताया की मुझ पड़ लगाया गया आरोप बिलकुल गलत हैं और बेबुनियाद है उन्होंने ने कहा की ये जमीन हमने तकरीबन दस साल पहले ही रजिस्ट्री करवाया है .मैने जिला अधिकारी से लेकर एस पी ,डी एस पी ,और अपने मुसरीघरारी थाना को आवेदन दिया है जिसका प्रतिलिपि हम मिडिया को देरहे है .वहीँ अपने दबंगई में अंजार हुसैन ने धमकी देते हुए कहा था की मेरा बड़े बड़े लोगो के साथ उठना बैठ्ना है .जबकि आफताफब जी का बड़े बड़े उच्च अधिकारियो के साथ भाई चारे वाली रिलेशन है .ये एक अपराधिक प्रबिर्ति के लोग है जिन्हे लाइसेंसी पिस्टल तो मिला हुआ है लेकिन ये इसका इस्तमाल अपने निजी कामो में करते है जैसे की अपने पुरे बखरी बजुर्ग में हथियार लहराते भी नजर आए है और अंजार के विषय में ये भी कहा की वो दूसरे के जमीन में भी दखलअंदाजी भी करते है और जबरन जमींन लिखवाते है .इनके हथियार का लाइसेंस भी रद्द करवाने की मांग कर रहे है सामजसेवी आफताफब .आफताफब एक अच्छे प्रविर्ती के लोग है और उन्होंने अपने ऊपर लगा इल्जाम का पुख्ता सबूत पत्रकारों को दिया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
