बेगूसराय,बेटी बेटा और पिता की गोली मार कर हत्या

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लक्ष्मी प्रसाद
बेगूसराय से एक बड़ी खबर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वार्ड संख्या-9 की है। मृतक मे पिता ,बेटा और बेटी है |मृतकों की पहचान श्रीनगर छर्रापट्टी के उमेश यादव (60), राजेश कुमार (25) और नीलू कुमारी (20) के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। घटना के बारे मे बताया जाता है कि नीलू की शादी गोविंदपुर के हिमांशू कुमार से हुई थी। नीलू को उसके ससुराल वाले रखना नहीं चाहते थे।नीलू के पिता उमेश यादव अपने बेटे राजेश और बेटी नीलू को लेकर गोविंदपुर गांव पारिवारिक समझौते के लिए पहुंचे थे। तभी इस घटना को नीलू के ससुराल बालों ने अंजाम दे दिया। हत्या का आरोप रिश्तेदार पर लगा है।बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर छर्रापट्टी निवासी उमेश यादव की बेटी लूसी कुमारी की शादी गोविंदपुर निवासी संजय यादव के बेटे ललन यादव से हुई थी। इस दौरान संजय यादव के परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहां अकसर श्रीनगर छर्रापट्टी आते थे। लेकिन नीलू को ससुराल वाले रखना नहीं चाहते थे। इसके बाद आज शाम उमेश यादव अपने बेटे राजेश कुमार और बेटी नीलू के साथ गोविंदपुर पहुंचे और ससुरालवालों पर बेटी को घर में रखने का दबाव बनाने लगे। उसी समय संजय यादव के परिजन आक्रोशित हो गए और पहले नीलू को गोली मारी। इसके बाद राजेश और उमेश यादव को भी गोली मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेगूसराय पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार खुद इस जांच मे शामिल है |अब देखना होगा की इस हत्या मे सामील लोगों को पुलिस कब तक अपने कब्जे मे लेती है |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
