मां सरस्वती प्रतिमा का हुआ बिसर्जन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट संजय कुमार चौधरी
मां सरस्वती प्रतिमा का हुआ बिसर्जन
ताजपुर,समस्तीपुर:-ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर वाला पंचायत सरकार भवन परिसर में बिद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का बिरसर्जन शुक्रवार को पूरे भक्ति भाव व पूजा-अर्चना के साथ कि गई।इस दौरान महाआरती का आयोजन किया।इनके बाद मां की प्रितमा के साथ श्रद्धालु भक्तो ने जागे बाजे के साथ जल जुलूस निकालकर,एक दूसरे को अबीर गुलाल लगते हुए तालाबो तक ले गया।जंहा मां सरस्वती के प्रतिमा का भवपूर्ण तरीके से बिसर्जन किया।मां सरस्वती के जय घोष के साथ पूरे बातावरण भक्ति मय बन गया।मौके पर डॉ बलराम सिंह,सूरज कुमार,अशोक कुमार,गणेश कुमार,मंटुन कुमार,अविनाश कुमार,धीरज कुमार,राज कमल,राज कुमार सिंह,बिक्की कुमार,चंदन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुभक्तो सामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
