मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण भारत बन्द ,ऐक्टू की जोरदार तैयरी।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
◆ ऐक्टू सहित केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण भारत बन्द कल।
◆ परीक्षा के मद्देनजर यातायात को बाधित नही करने का निर्णय किंतु अभिभावकों परीक्षार्थियों से समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने की अपील -रणविजय कुमार।
◆ मोदी सरकार का 10 साल, रसोईयों ,आशा -आंगनबाड़ी कर्मियों का बुरा हाल,सभी स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित करो,पूर्णकालिक कर्मी का दर्जा और वेतनमान दो की मांग पर हजारो की संख्या में कल पटना की सड़को पर मार्च करेगी स्कीम वर्कर -शशि यादव
पटना, 15 फरवरी 202
मेहनतकशों और उनकी आजीविका को बचाओ,लोकतन्त्र और संविधान बचाओ नारे तथा कॉरपोरेट-पूंजीपति भक्त विनाशकारी मोदी सरकार को 2024 के चुनाव में सबक सिखाओ के आह्वान पर कल 16 फरवरी को आहूत देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण भारत बन्द को सफल बनाने की अपील ऐक्टू व इससे जुड़े संगठनों के नेताओं ने बिहार के आम जनों,मजदूरों,किसानों ,छात्र नौजवानों से किया है।
कल 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण भारत बन्द का आह्वान ऐक्टू सहित
देश के केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व संयुक्त किसान मोर्चा ने किया है।
आज ऐक्टू नेता आरएन ठाकुर, रणविजय कुमार व ऐक्टू से जुड़े आशा कार्यकर्ता संघ अध्यक्ष व आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन राष्ट्रीय महासचिव शशि यादव, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ महासचिव सरोज चौबे, बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन अध्यक्ष सह आल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन राष्ट्रीय महासचिव एसके शर्मा ने एक बयान जारी कर कल मोदी सरकार के देश विरोधी, मजदूर- किसान व बेरोजगार- छात्र विरोधी कॉरपोरेट कम्पनी राज भक्त मोदी सरकार के विनाशकारी नीतियों के खिलाफ कल होने वाले देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण भारत बन्द को बिहार के आम जनों,मजदूरों,किसानों ,छात्र नौजवानों से सफक बनाने की अपील किया है।
नेताओं ने कहा कि ऐक्टू व इससे जुड़े संगठनों ने कल 16 फरवरी को आहत हड़ताल की सफलता की सारी तैयरी पूरी कर लिया है। उक्त नेताओं ने कहा कि कल के हड़ताल में मोदी सरकार का 10 साल, रसोईयों ,आशा -आंगनबाड़ी कर्मियों का बुरा हाल,सभी स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित करो,पूर्णकालिक कर्मी का दर्जा और वेतनमान दो की मांग पर हजारो की संख्या में आशा- आंगनबाड़ी कर्मी , विद्यालय रसोइया व ममता आदि स्कीम वर्कर सड़को पर उतर 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को सबक सिखाओ का आह्वान करेगी।
इस बीच ऐक्टू नेता रणविजय कुमार व आशा नेत्री शशि यादव ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर यातायात को बाधित नही करने का निर्णय किया गया है,नेताओं ने अभिभावकों व परीक्षार्थियों से समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने की अपील किया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
