“जन सुराज के लिए हमने 10 सालों में.. मदद की वहां से आ रहा पैसा”

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बेगूसराय: पटना में बीते दिनों लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की टीम ने घंटों पूछताछ की। वहीं, झारखंड में भी सीएम हेमंत सोरेन से भी जमीन घोटाले को लेकर ईडी की टीम ने घंटों पूछताछ की, उसके बाद हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ गया। इधर, बेगूसराय में जन सुराज की पदयात्रा को लेकर फंडिंग कहां से आ रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन से हम पदयात्रा कर रहे हैं पहले दिन से हर प्रखंड में पत्रकार वार्ता में लोग पूछते हैं कि पदयात्रा के लिए पैसा आ कहां से रहा है। ये सही सवाल है। ये पैसा वहां से आ रहा है जहां हमने बीते 10 साल में जिनको राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मदद की है, कंधा लगाया है। आज इस देश में 5 से ज्यादा ऐसे राज्य में हैं जहां उन लोगों की सरकार है जिन्हें जिताने में, सरकार बनाने में हमने कंधा लगाया है। कई लोगों को ये लगता है कि हमने जिस पार्टी को जिताया है वो पैसा दे रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। पैसा कोई नेता या दल नहीं देता है, लेकिन जिस राज्य में सरकार बनाने में मदद की है, उस राज्य में सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो प्रशांत किशोर को जानते हैं, जिनको हमारी समझ पर भरोसा है, जिनको हमारे प्रयास पर यकीन है, वो लोग मदद करते हैं। उन राज्यों में जहां मैंने 10 साल काम किया, जहां की व्यवस्था को, सरकार को बनाने में हमने कंधा लगाया। उस व्यवस्था से, उन दलों से, उन नेताओं से जुड़े हुए जो लोग हैं वो पैसा दे रहे हैं उसी से ये अभियान चलाया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
