शिवहर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सीटिंग प्लान, फ्रिक्सिंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई आदि का लिया जायजा
शिवहर—-जिले के कुल-09 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा आज पहले दिन संपन्न हुई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन जिला में कुल-09 परीक्षा केन्द्रों पर आज 01 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। यह परीक्षा 12 फरवरी तक दो पालियों में संचालित की जायेगी।
ज़िला पदाधिकारी पंकज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय द्वारा आज परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीटिंग प्लान, फ्रिक्सिंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई, अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 दिनांक-01.02.2024 से प्रारंभ होकर 12.02.2024 तक संचालित होगी। परीक्षा दो पाली (प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक) में सम्पन्न होगी।
प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 09.30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09.00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 02.00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति है। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन दोनों पाली में 30 छात्र छात्राएं रहे अनुपस्थित
शिवहर—-शिवहर जिले के 9 परीक्षा केदो पर आज पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई है। आज पहले पाली में बायोलॉजी एवं फिलॉसफी की परीक्षा ली गई तथा दूसरे पाली में इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा ली गई है।
पहले पाली में 1643 छात्र छात्राओं में से 1623 उपस्थित रहे, 20 अनुपस्थित रहा तो दूसरे पाली में 367 में से 357 में परीक्षा दी ,10 अनुपस्थिति रहे।
कुल 2010 छात्र-छात्राओं में से 1980 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है 30 अनुपस्थित रहे हैं।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
