सहादत दिवस पर हुआ माल्यार्पण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लक्ष्मी प्रसाद
समस्तीपुर।राष्टपिता महात्मा गांधी के सहादत दिवस पर राष्ट्रीय विद्यालय दलसिंगसराय के प्रांगण में स्थापित उनके प्रतिमा पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद दलसिंग सराय की ओर से अंचलमंत्री विनोद कुमार समीर के नेतृत्व में प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया । वहीं कॉमरेड राम बिलास शर्मा की अध्यक्षता में गोष्टि हुई। जिसको सम्बोधित करते हुए अंचलमंत्री विनोद कुमार समीर ने कहा कि देश और वतन के खातिर गाँधीजी ने अपने सीने पर गोली खाई। आज धर्म के नाम पर राजनीति करनेवाले आर एस एस समर्थित भाजपा जो गांधीजी का भी नाम लेती है ,एवं नाथो राम गोडसे ही ने गाँधी जी कि हत्या की थी। झोपड़ी की चर्चा नहीं है ,मन्दिर का नारा ,गांधी जी का भजन करे गांधी का हत्यारा । गोष्टि को मालपुर पुरवारी पट्टी के मुखिया महेश्वर राम ,सहायक अंचलमंत्री शंकर राम ,कारो देवी ,मोहम्मद यूनुस , जगदेव दास ,उमेश राम ,सुभेन्द्र कुमार ,विष्णुदेव सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
