नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पटना कार्यपालक सहायकों का महाधरना,विधान सभा सत्र के दौरान राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

पटना कार्यपालक सहायकों का महाधरना,विधान सभा सत्र के दौरान राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (गोप गुट) के आह्वान पर आज बिहार प्रसाशनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अधीन सचिवालय से लेकर जिला,अनुमंडल,अंचल व विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारो कार्यपालक सहायकों ने ,सेवा संवर्ग गठन कर कार्यपालक सहायकों की सेवा नियमिति करने /सेवा समायोजन करने, न्यूनतम योग्यता मैट्रिक से इंटरमीडिएट करने जैसे प्रमुख मांगों सहित सात सूत्री मांग को लेकर आज पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया और नीतीश सरकार से अविलम्ब मांगे पूरा करने की मांग किया।

आज संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत पाठक व प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता व संचालन में कार्यपालक सहायकों का धरना पटना के गर्दनीबाग में आयोजित हुआ जिसे संघ संरक्षक व ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार, आशा नेत्री सह स्कीम वर्कर्स फेडरेशन राष्ट्रीय महासचिव शशि यादव ने मुख्य रूप से संबोधित किया ।

आज के धरना को संघ के राज्य स्तरीय नेताओं में संघ कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत पाठक व प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार सिंह,प्रदेश सचिव आशुतोष नंदन, मुकेश कुमार (रोहतास) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन कुमार सिंह,मनेंद्र कुमार(अरवल),
अभिषेक अनुराग (पटना),सौरभ कुमार (मधेपुरा) सूरज कुमार (गया),सोहन झा (दरभंगा), राघवेंद्र कुमार व सोनम कुमारी (जमुई),सोनी कुमारी ( मुजफ्फरपुर)
पप्पू कुमार (बेगूसराय),संजीत कुमार व निरज झा (मधुबनी),अमित कुमार (नालंदा), सगेन्द्र कुमार (सुपौल), अविनाश कुमार (खगड़िया) आदि संघ के दर्जनों जिला के अध्यक्ष,सचिव ने धरना को संबोधित किया।

संघ संरक्षक व ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार, आशा नेत्री सह स्कीम वर्कर्स फेडरेशन राष्ट्रीय महासचिव शशि यादव व संघ कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत पाठक व महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने नीतीश सरकार पर कार्यपालक सहायकों की मंगों पर घोर उपेक्षा बरतने का आरोप लगाया, नेताओं ने कहा कि नीति निर्धारक सामान्य प्रसाशन विभाग के अंतर्गत कार्यपालक सहायक काम करते है तथा सामान्य प्रसाशन ही उच्च स्तरीय समिति के अनुशंसा का नोटिफिकेशन जारी किया लेकिन अपने अधीन कार्यरत सहायक को उच्च स्तरीय समिति का लाभ नही दिया ,कार्यपालक सहायकों की उपेक्षा किया।

नेताओं ने मुख्यमंत्री व सामान्य प्रसाशन विभाग के विभागीय मंत्री नीतीश कुमार से अपने मंत्रालय के अधीन कार्यरत कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा देने,काम से हटाये गये कार्यपालक सहायकों का समायोजन विभागीय पत्रांकः-1003, दिनांक:-22.01.2021 में निहित निदेश के आलोक में करने का पत्र जारी करने,05 वर्षों से लंबित कार्यपालक सहायकों के मानदेय का पुनर्निर्धारण / पुनरीक्षण विभागीय संकल्प पत्रांकः-1003, दिनांक: 22.01.2021 एवं पत्रांकः-20615, दिनांकः-06.11.2023 के आलोक में बिहार सरकार द्वारा निर्धारित पे-मैट्रिक्स के आधार पर निर्धारण करते हुए भुगतान करने का आदेश जारी करने ,कार्यपालक सहायकों के पद की योग्यता/अहर्ता मैट्रिक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट करने, पूर्व के हड़ताल अवधि को देय अवकाश में समायोजित करते हुए उक्त अवधि का मानदेय भुगतान करने की पुरजोर मांग किया।

इस बीच संघ कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत पाठक व महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आज के महाधरना से आंदोलन का आगाज किया गया है अगर सरकार ,सामान्य प्रसाशन विभाग व बीपीएसम ने कार्यपालक सहायकों की सात सूत्री मांगे पूरा नही करती तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान राज्यव्यापी आंदोलन खड़ा करने की घोषणा किया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now