समस्तीपुर ,नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनके प्रतिमा हुई माल्यार्पण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लक्ष्मी प्रसाद
समस्तीपुर | दलसिंहसराय स्थानीय मालगुदम रोड स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर उनके जयंती के अवसर पर विभिन्न जनसंगठनों के द्वारा माल्यार्पण किया गया । माल्यर्पण करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार समीर ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ।वे 1919 में सिविल सेवा परीक्षा के लिए लंदन गए। 1921 में स्वराज पार्टी के समाचार पत्र फोर्बोट बलॉक का संपादन किया।1923 में अखिल भारतीय युवा काँग्रेस संघ के अध्यक्ष चुने गए। 1925 में क्रांतिकारी आंदोलन में जेल गए ।वे कुल 11 बार जेल गए। 1930 में नमक सत्याग्रह में सक्रिय भाग लिया। 1930 में ही द इंडियन स्टागल किताब का पहला भाग लिखा । 1930 में ही कलकत्ता के मेयर चुने गए। एवं अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष चुने गए।1938 में हरिपूरा भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के अध्यक्ष बने एवं राष्ट्रीय योजना आयोग का गठन किया। 1939 में फोर्बोट बलॉक का गठन किया। 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिंद सरकार एवं भारतीय राष्ट्रीय सेना का घोषणा किए। आज 23 जनवरी को राष्ट्रीय प्रकरण दिवस के रूप मे मनाया जाता है। नेताजी के नारे था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उनका निधन 18 अगस्त 1945 में विमान दुघर्टना में हो गया। इस अवसर पर एटक महासचिव राम बिलास शर्मा खेत मजदूर के आंचल सचिव शंकर राम महेश्वर राम अशोक रजक मोहम्मद यूनुस जगदेव दास तिरपित राय अनिल सिंह पीपी मनोज पोद्दार तपेश चौधरी प्रभात कुमार सिंह गौरी शंकर पासवान आदि ने सम्बोधित किया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
